टास्क फोर्स की रिपोर्ट की पालना से ही बचेंगे उद्योग
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्री परिषद की बैठक में हुए निर्णयों का स्वागत करते हुए इस पर और विचार करने के सुझाव देते हुए बताया कि सरकार ने लंबे समय से लोकडाऊन के कारण प्रभावित पर्यटन एवं होटल उद्योग के लिए अनेक ऐसी योजनाओं की स्वीकृति जारी की है जो काफी तो नहीं ये योजनाएं लोकडाऊन के कारण इन उद्योगों के घाव पर कुछ मरहम का काम करेगी लेकिन इनसे इनके दर्द का समूल निवारण नहीं हो पायेगा । साथ ही उद्योगों के लिए रीको के माध्यम से दी गयी राहत ब्याज में छूट सराहनीय तो है लेकिन नाकाफी है । राज्य सरकार द्वारा लोकडाउन के दौरान होटल इंडस्ट्री व अन्य औद्योगिक इकाइयां जो अपने अस्तित्व को लगभग खो चुकी है और इस लोकडाऊन की अवधि में इनके बिजली के बिलों में राहत प्रदान करना, स्थायी शुल्क को पूर्णतया माफ करने जैसे कदमों को उठाना अति आवश्यक था । जबकि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उठाए जाने वाले कदमों के सुझावों हेतु गठित टास्क फोर्स की रिपोर्ट को भी दरकिनार किया गया जबकि टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह साफ सुझाव दिया कि लोकडाऊन अवधि के दौरान औद्योगिक इकाइयों पर लगने वाले स्थायी शुल्क को पूर्णतया हटाया जाए ओर अगर राज्य सरकार यदि टास्क फोर्स की रिपोर्ट की पालना करती है तो इससे उद्योगों को हुई क्षति से निजात मिलने के साथ साथ औद्योगिक विकास के नए आयाम भी स्थापित होंगे ।