तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू , नेपाल द्वारा साधारण सभा आयोजित
काठमांडू (नेपाल)। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार 21 जुलाई को तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू ,नेपाल द्वारा साधारण सभा का zoom meeting पर आयोजन किया गया। साधारण सभा की शुरुआत गुरुदेव के मंगल पाठ से हुई।
मंगलाचरण प्रेरणा गीत श्रीमती संतोष नौलखा ने किया। अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा नाहटा अपना स्वागत मंतव्य देते हुए कहा कि मंडल के 25 वें वर्ष के प्रवेश में रजत जयंती संपोषण का आगाज हुआ। रजत जयंती संपोषण के उपलक्ष्य में साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी के मंगल संदेश का वाचन रजत जयंती संपोषण की संयोजिका श्रीमती माधुरी सेठिया ने किया। ललित मरोटी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा बैद के शुभ संदेश का वाचन प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा ने किया।

नेपाल के उपराष्ट्रपति ने भेजी शुभकामनाएं
नेपाल के उपराष्ट्रपति नंदबहादुर पुन पासांडग ने भी अपनी शुभकामनाएं पत्राचार के द्वारा प्रेषित की। सभामुख अग्नि प्रसाद सापकोटा तथा बाल बालिका तथा महिला समाज कल्याण मंत्री ने भी पत्र द्वारा शुभ संदेश दिए। मंत्री श्रीमती संगीता लुनिया ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात वर्ष भर में हुए कार्यक्रमों की झलकियों का वीडियो द्वारा प्रदर्शन किया गया।
कोषाध्यक्ष श्रीमती सुरुचि बेगानी द्वारा आय-व्यय का विवरण दिया गया।
श्रीमती भंसाली ने किया विधान का वाचन
प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती अंजू सिंधी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं फिजियो थेरेपी की रिपोर्ट द्वितीय उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता बोथरा ने प्रस्तुत की।वर्ष भर में कन्या मंडल द्वारा हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती सुमन सेठिया ने प्रस्तुत की। विधान का वाचन सचिव श्रीमती रेखा भंसाली ने किया। आभार ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा ने दिया। साधारण सभा का कुशल संचालन मोनिषा बैद ने किया एवं zoom meeting की host प्रियंका पारख ने किया। Zoom meeting पर 80-85 बहनों की भव्य उपस्थिति कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर और सरस बना रही थी। कार्यक्रम की समस्त समाज ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।
