कोरोना की समाप्ति को लेकर महादेव का किया अभिषेक व शांति यज्ञ

बीकानेर। सोमवती अमावस्या सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। जस्सूसर गेट के बाहर करणीमाता, शिव परिवार मंदिर में हरियाली अमावस्या को देखते हुए महादेव का विशेष श्रृंगार किया जिसमें 1008 बिल पत्र तथा तरह-तरह के पुष्पों से महादेव का श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह शांति यज्ञ किया गया जिसमें कोरोनावायरस महामारी को जल्द से जल्द इस दुनिया से समाप्त करने की प्रार्थना के साथ शांति यज्ञ एक किया गया जिसमें पूरे भारत में शांति बनी रहे तथा सबका कल्याण हो ऐसी भावना को देखते हुए यज्ञ किया। महादेव का विशेष महा रुद्राभिषेक भी किया। कोरोनावायरस पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस बार श्रद्धालुओं की संख्या गिनी चुनी ही रखी गई तथा उन्हें सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग करके फिर मंदिर में प्रवेश दिया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पुजारी प्रकाश महाराज, हेमंत महाराज आदि पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण किए गए। मन्दिर की कार्यकारिणी के आशु सोनी, नत्थू राजपुरोहित, गोवर्धन सोनी, रामपाल,ताराचंद,सूरज,सुरेश,रमेश,आकाश, ब्रजमोहन ,अशोक आदि मौजूद रहे।
