प्लेसमेंट व कौशल विकास बढ़ाने को लेकर ईसीबी ने किया एमएसएमई टेक्नोलॉजी के साथ करार
बीकानेर। अच्छी नौकरी पाने के लिए स्टूडेंट में यह विश्वास होना चाहिए कि उसमें नौकरी पाने की क्षमता है. इसके लिए उसको पहले से ही कुछ तैयारी करनी होती है और साथ कंपनी के हायरिंग नजरिए को ध्यान में रखते कुछ बातों का गौर भी करना होता है जिनमे प्रमुख हैं लर्निंग कैपेसिटी व एटीट्यूड. इन्ही उदेश्यों को ध्यान में रखते हुए ईसीबी के छात्रों का औद्योगिक ज्ञान बढ़ाने, सतत प्रशिक्षण, इंटर्नशिप व प्लेसमेंट अवसर मुहय्या करवाने हेतु अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर व एम.एस.एम.ई. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर नागौर के बीच जय प्रकाश भामू की उपस्तिथि में एम.ओ. यु. पर हस्ताक्षर हुए. जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की तकनीकी, प्रबंध तथा कंप्यूटर सम्बन्धी क्षेत्रों में अकादमिक और उद्योग के साथ संस्थान की साझेदारी निभाने तथा सर्वोत्तम प्लेसमेंट सेवाओं को विस्तारित करने के लिए ये एम.ओ.यू. किया गया है।


प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा यादव ने बताया की इस एम.ओ.यू से छात्रों में तकनीकी उन्नयन, नवाचार और प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर कौशल विकास पर अधिक बल दिया जाएगा ।
ईसीबी प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने बताया की पाठ्यक्रम डिजाइन पर मूल्यवान इनपुट प्रदान करने, संयुक्त अनुसंधान, विकास गतिविधियों, कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन तथा अतिथि व्याख्यान और संकाय विकास कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु महाविद्यालय ने एम.एस.एम.ई. टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर से एमओयु किया है. इसमें कोई वित्तीय प्रतिबद्धता नहीं है. इस अवसर पर एम.एस.एम.ई. के जोनल हेड गौतम मैती, प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. ऋचा यादव, महाविद्यालय रजिस्ट्रार मनोज कुड़ी, डिप्टी रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत इत्यादि मौजूद थे।
इनका कहना है-
अगर अध्यन के साथ रोजगार का अवसर मिलेगा तो ऐसे विद्यार्थियों को काफी रहत मिलेगी. वहीँ, विद्यार्थी आर्थिक रूप से भी सक्षम हो सकेंगे.
डॉ.जयप्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी