BikanerBusiness

त्यौहारों को देखते हुए खुले बाजार , कलक्टर ने कहा देखते हैं

0
(0)

बीकानेर । त्यौहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों का एक शिष्टमंडल सोमवार को भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सुराणा व पूर्व मंडल अध्यक्ष जे पी व्यास की अगुवाई में जिला कलक्टर नमित मेहता से मिला । शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि आगामी दिनों में त्यौहार शुरू होने वाले है , लेकिन शहर के मुख्य बाजार बंद पड़े है । ऐसे में न केवल व्यापारियों को आर्थिक मंदी से जुझना पड़ रहा है । बल्कि आमजन को भी असुविधाएं हो रही है । हालात ये है कि बाजार बंद होने के कारण दुकानदारों को दुकानों के किराये , बिजली के बिल भरने के साथ साथ अपने परिवारों का पोषण करना भी भारी पड़ रहा है । इस पर जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि एक दो दिन में वस्तु स्थिति का जायजा लेकर बाजार खोलने संबंधित आपकी मांग पर विचार किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के सचिव विजय रांका , हरीश व्यास , मोहता चौक व्यापार मंडल के घनश्याम लखाणी , कपड़ा मार्केट के हरीश नाहटा , संजीव अरोड़ा , जस्सूसर गेट मार्केट के अलसीराम गौड़ , देवचंद कस्वां , फड़बाजार बाजार के गणेश सोनी , मणिशंकर देवड़ा , हरीश भाटी शामिल रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply