BikanerEducation

सेमूनौ की पिया नवलखा ने 10वीं बोर्ड में हासिल किए 97.8 प्रतिशत

बीकानेर। सेमूनौ इंस्टिट्यूट के दमदार शिक्षण कौशल व स्टूडेंट्स की अथक लगन के चलते सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का शानदार रहा। सेमूनौ की छात्रा पिया नवलखा ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर सेमूनौ का परचम फहराया। पिया ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। पिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार व सेमूनौ का गौरव बढ़ाया। चहक पुगलिया ने 95.8, सुयश सिन्हा ने 93.4, भव्य शर्मा ने 91.6 व पूर्वी बोरड़ ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। ध्रुव गहलोत ने 87.8, रोनित कोचर ने 83.6, जान्वी धानुका ने 82.16, हार्दिक विश्नोई ने 80.4 व भव्या बोथरा ने 76 प्रतिशत अंक हासिल किये। संस्था की निर्देशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की सी. बी. एस. ई. दसवीं बोर्ड में सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। बता दें कि सेमूनौ इंस्टीट्यूट में शिक्षण की “करके सीखों” विधि पर फोकस किया जाता है। साइंस व मैथ्स जैसे विषयों को बेहद रोचक अंदाज में पढ़ाया जाता है। इससे बच्चों को अध्ययन के दौरान थकान महसूस नहीं होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *