कोरोना से मृतकों के अंतिम संस्कार में आ रही कठिनाइयों को लेकर सीएम को लिखा पत्र
बीकानेर। जिला बुनकर संघ के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता सोनूराज आसुदानी ने बीकानेर में गत दिनों कोरोना पीड़ितों की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर आ रही है कठिनाइयों के संबंध में सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में अनेक मुक्ति धाम के निकट रहने वाले नागरिकों की आपत्तियों के कारण कोरोना महामारी से पीड़ित मृतकों के अंतिम संस्कार संबधित मुक्ति धाम में नहीं हो पाते हैं और परिजनों को मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बीकानेर में शनिवार को सिंधी समाज़ के एक मृतक को रानी बाजार स्थित परदेसियो की बगेची में अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं मिलने से परिजनों को इसी प्रकार की पीड़ा झेलनी पड़ी।
आसुदानी ने सीएम से आग्रह किया कि तत्काल इस तरह के निर्देश प्रदान करने की कृपा करें कि मृतकों का अंतिम संस्कार ससम्मान हो सके साथ ही शहर से दूर एक ऐसे विधुत शव-दाह गृह के निर्माण का निर्देश प्रदान करने की कृपा करें जहां समस्त वर्गों ,समस्त समुदायों के लोगों को अपने परिजनों के अंतिम संस्कार की सुविधा उपलब्ध हो सके। आसुदानी ने सीएम से बीकानेर के लोगों की जनभावनाओ को दृष्टिगत रखते हुए उचित दिशा निर्देश प्रदान करने की उम्मीद जताई है।