पीटीईटी के परीक्षा केन्द्रों में संशोधन का अंतिम अवसर
बीकानेर 19 जुलाई। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड (चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम) के कई अभ्यर्थियों की मांग के अनुरूप ही परीक्षा केन्द्र के लिये दी गई वरीयता को परिवर्तित करने हेतु 24 जुलाई तक संशोधन का एक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि कोरोना काल के कारण अनेक अभ्यर्थी निरन्तर लम्बे समय से इस हेतु आग्रह कर रहे थे। अभ्यर्थियों की सुविधा का ख्याल करते हुए ही ऐसा निर्णय लिया गया है। डाॅ. सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऐसा संशोधन पी.टी.ई.टी की वेबसाइट www.ptetdcb2020.com एवं www.ptetdcb2020.ORG पर 24 जुलाई तक संशोधन कर सकतें है।