Society

कुलदीप बिश्नोई का नोखा में धारणिया निवास पर हुआ स्वागत

बीकानेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा बिश्नोई समाज के सर्वोच्च सम्मान बिश्नोई रत्न से चौधरी कुलदीप बिश्नोई को नवाजे जाने पश्चात रविवार को नोखा में रामजस धारणिया निवास पर अभिनन्दन किया गया।

बिश्नोई रत्न चौ. कुलदीप बिश्नोई को रामजस धारणिया ने साफा पहनाकर राजनीति क्षेत्र मंे आगे बढ़ने का आर्शिवाद दिया। हरीराम धारणिया, घनश्याम धारणिया, सीताराम धारणिया, इन्द्रजीत धारणिया एवं लक्ष्मण खीचड़ ने बिश्नोई व अन्य अतिथियों का साफा तथा शाॅल से स्वागत किया। धारणिया परिवार की ओर से चैधरी कुलदीप बिश्नोई व इनकी धर्म पत्नी पूर्व विधायिका रेणुका बिश्नोई को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए अशोक धारणिया ने कहा कि चौधरी कुलदीप बिश्नोई समाज के प्रथम बिश्नोई रत्न हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी भजनलाल के नक्शे कदमों पर चलते हुए समाज के हर तबके के लिए कर्तव्यनिष्ठ है। चौधरी कुलदीप बिश्नोई समाज के लिए हर वक्त तत्पर रहते है इनके सानिध्य से आज पुरा बिश्नोई समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बिश्नोई समाज चौधरी भजनलाल परिवार का हमेशा ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *