डूंगर काॅलेज में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन स्थगित
बीकानेर 19 जुलाई। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में आगामी 12 से 14 अक्टूबर को प्रस्तावित विकिरण जैविकी का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर अनुकूल परिस्थिति होने तक स्थगित कर दिया गया है। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि कोरोना की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
संयोजक डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया उक्त सम्मेलन के आयोजन हेतु महाविद्यालय द्वारा हर सम्भव तैयारियां की जा रही थी। इसके लिये वेबसाईट का लोकार्पण, ई-ब्रोशर का विमोचन तथा मुख्य ब्रोशर का विमोचन आदि अनेक समारोह भी आयोजित किये जा चुके थे। जिसमें विश्वविद्यालयों के कुलपति, ऊर्जा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों, संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों ने शिरकत की थी। डाॅ. पुरोहित ने बताया कि इण्डियन सोसायटी फोर रेडियेशन बायोलोजी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. मधु बाला से अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को स्थगित करने संबंधी अनुमोदन पत्र भी महाविद्यालय को प्राप्त हो चुका है।