AdministrationBikaner

रविवार को एक हजार मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाॅफ घर-घर सर्वें करेगा-मेहता

कोरोना पाॅजिटिव रोगी तलाशे जायेंगे

आमजन से सहयोग की अपील

बीकानेर, 18 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रविवार को 1000 मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा पूरे शहर का सर्वे किया कर कोरोना रोगियों के चिन्हिकरण का कार्य किया जाएगा।  वही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ 10 टीमों का गठन किया गया है । यह टीम  कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों को ट्रेस करने का कार्य करेगी और उनकी जांच करवाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा।
मेहता ने बताया कि रविवार सुबह से शाम 7.00 बजे तक यह टीम इस कार्य को अंजाम दिया देगी और अगर किसी परिस्थिति वश कुछ मकान छूट गए तो छूटे हुए मकानों का कार्य सोमवार सुबह ही प्रारंभ कर दोपहर 12.00 बजे से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बार सब का सैंपल और परीक्षण हो जाने के बाद कोरोना पर प्रभावी अंकुश और बेहतर तरीके से लग सकेगा।
  मेहता ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रचना भाटिया के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया गया है।  इन टीमों का कार्य यह रहेगा कि जितने भी कोविड-19 रोगी आए हैं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को ट्रेस करेगी ताकि पूरी चैन तक पहुंच कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके । अगर संपर्क में आया कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिलता है तो उसका इलाज करवाया जायेगा।

आमजन करे सहयोग

 जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को होने वाले स्क्रीनिंग और जांच के कार्य तथा संपर्क में आए व्यक्तियों का डाटा तैयार करने और उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह  टीमों के साथ सकारात्मक सहयोग करें और अगर कोई व्यक्ति किसी कारणवश घर से बाहर हो तो उसके आने पर तत्काल उसके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए संबंधित क्षेत्र की टीम को बुलाकर परीक्षण करवाए।  आप सबका सहयोग होने से ही कोरोना पर हम जांच और इलाज के माध्यम से विजय प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *