BikanerCrime

करंट ने ली तीन पशुओं व एक इंसान की जान

बीकानेर। बारिश के चलते विद्युत पोल, डीपी आदि में करंट का प्रवाह जानलेवा साबित हो रहा है। इनके संपर्क में आते ही तीन पशुओं ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है। वहीं आज गंगाशहर में चांदमल बाग के पास करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है । मृतक का नाम मोहित जोशी बताया जा रहा है । जहां बिजली के पोल से करंट प्रवाहित हो रहा था , जिसकी चपेट में मोहित आ गया । शव को मोर्चरी में रखवाया गया है । वहीं मौके पर भीड़ आक्रोशित हुई बताते हैं । बीजेपी नेता महावीर रांका भी मौके पर पहुंचे है और मंत्री डॉ . बी.डी.कल्ला से बातचीत की है । मंत्री कल्ला ने न्यायिक जांच का आश्वासन दिया है ।

इधर, मुरलीधर व्यास नगर में बिजली के घर सामने वाली गली में शनिवार को बारीश में कंरट की वजह से एक पशु की मौत हो गई है। यह घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे पर मौके पर मौजूद अमन पारीक, ओमप्रकाश, हेमंत, मुकेश, रामदन आदि ने रोष जताया है। वहीं वार्ड नं 6 किश्मीदेसर नाले के पास शनिवार सुबह एलटी लाइन कनेक्शन में करंट लगने से एक ऊंट और श्वान की मौत हो गई। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। इस संबंध में वार्ड 6 के भाजपा नेता दीपक गहलोत, वार्ड नंबर 7 के पार्षद बजरंग
सोखल ने सहायक अभियंता से मिलकर तत्काल उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस
दौरान समाजसेवी अरिहंत बुच्चा, शिव मारू राकेश गहलोत, मदन शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *