कारोबारी बोले त्योहारी सीजन में हटाए कर्फ्यू
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते आधे शहर खासकर की परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है। इससे कारोबारियों को बड़ी परेशानी हो रही है। कारोबारियों का कहना है की इस त्योहारी सीजन में प्रशासन को कर्फ्यू हटा लेना चाहिए। इस संबंध में बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में संगठन के सचिव विजय रांका ने बताया कि वर्तमान लाॅक डाउन की स्थिति में बीकानेर के व्यापारी दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पूरे राजस्थान में सिर्फ बीकानेर शहर को सील करके कर्फयु लगाया हुआ है। दस दिन हो गये हैं पर इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहा है। पहले भी सत्तर दिन का लाॅक डाउन लगाया गया था। राजस्थान में अन्य जगहों से बीकानेर से ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैं। कहीं लाॅकडाउन नहीं है। कब तक बन्द रखोगे। व्यापारी इस लाॅक डाउन के कारण आर्थिक रुप से बेहाल हो चुके हैं। व्यापारी बेरोजगार हो चुके हैं। कई दुकानें बन्द हो चुकी है, कुछ बन्द होने की कगार पर है।
व्यापार कब तक बन्द रखकर व्यापारियों को बेरोजगार बनाकर रखेगा प्रशासन। व्यापारी कहाँ से संस्थान का किराया, बिजली का बिल, बाजार का बकाया और अपना घर खर्च चुकायेगा।
जब फैक्टरियां, बैंक, रोडवेज़, सरकारी औफिस इत्यादि सब खुले हैं तो सिर्फ व्यापार ही क्यों बन्द है? क्या व्यापारी साॅफ्ट टारगेट है? क्या सरकार व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करेगी। क्या सिर्फ व्यापारी ही कोरोना बीमारी फैला रहे हैं।
व्यापारियों की आर्थिक हानि सहने की क्षमता समाप्त हो चुकी है। अवसाद में व्यापारी आत्महत्या जैसे गलत कदम उठा लेंगे तो क्या प्रशासन इसकी ज़िम्मेदारी लेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान के मुख्य सचिव ने लाॅक डाउन को नकार दिया तो फिर बीकानेर में लाॅकडाउन क्यों? मोहता चौक व्यापार मण्डल के घनश्याम लखानी, कपड़ा व्यापार संघ के हरिश नाहटा और बीकानेर इलैक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन इस लाॅकडाउन का विरोध करते हैं और इसे तुरन्त हटाने की प्रार्थना करते हैं। दस दिन बाद त्योंहारी माँग होगी ,कृपया लाॅकडाउन तुरन्त हटायें।