BikanerHealth

राजस्थान में 615 और नए पाॅजीटिव आए, 8 ने दम तोड़ा

बीकानेर। राजस्थान में आज 615 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। शुक्रवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27789 तक पहुंच गई है। इनमें 6617 एक्टिव पाॅजीटिव मरीज हैं। शुक्रवार रात 8.30 बजे तक हुई 8 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 546 तक पहुंच गई है। प्रदेश में सर्वाधिक 108 कोरोना पाॅजीटिव मरीज बीकानेर से आए हैं। इसके बाद अजमेर में 99, जोधपुर में 70, जयपुर में 54 , चूरू में 19 व गंगानगर में 11 पाॅजीटिव मामले आए हैं। प्रदेश में 6 जिले ऐसे भी हैं जहां आज एक पाॅजीटिव मामला नहीं आया। इनमें बांसवाड़ा, बूंदी, चितौड़, हनुमानगढ़, जैसलमेर व जालौर जिले शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *