BikanerEducation

आर.पी.वी.टी. 2020 परीक्षा अब 20 सितम्बर को होगी

0
(0)

बीकानेर, 17 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के प्रथम वर्ष 2020 में प्रवेश के लिए राजस्थान  प्री-वेटरनरी टेस्ट की लिखित परीक्षा अब नई तिथि 20 सितम्बर, 2020 को आयोजित की जाएगी। आर.पी.वी.टी. के समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर पूर्व में निर्धारित 9 अगस्त, 2020 को यह परीक्षा नहीं होगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक प्रस्तुत किए हैं उनके आर.पी.वी.टी. के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से 15 दिन पूर्व वेटरनरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट  www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। 

 
स्टार्टअप उद्यमिता विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार एवं उद्यमिता की विपुल
संभावनाएंः कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा

बीकानेर, 17 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुधन नवाचार, ज्ञान और उद्यमिता कौशल केन्द्र, नवानियां, उदयपुर द्वारा स्टार्टअप उद्यमिता विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। वेबिनार की अध्यक्षता वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा ने की। उन्होंने पशुचिकित्सा विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया। कुलपति प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा ने बताया कि तीनो संघटक महाविद्यालयों में इस प्रकार के उद्यमिता केन्द्र प्रारंभ करने वाला देश का अग्रणी वेटरनरी विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने ज्ञान के आधार पर नवाचार को विकसित करना चाहिए तथा अपने ज्ञान एवं नवाचार में कुशलता प्राप्त कर स्वयं का उद्यम प्रारंभ करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा नवाचार परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. आर.बी. शर्मा ने विश्व बैंक के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा नवाचार परियोजना के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय वेबिनार के अतिथि वक्ता राजकुमार जोशी, वाईस प्रेसीडेन्ट, अबेलॉन क्लीन एनर्जी लिमिटेड एवं निदेशक रेड ब्रिक्स फाउण्डेशन, अहमदाबाद ने स्टार्टअप उद्यमिता एवं इनक्यूबेटर इकोसिस्टम विषय पर अपना ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण दिया। वेबिनार में पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वेबिनार के आयोजक सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबिनार में 664 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराया। यह राष्ट्रीय वेबिनार वेटरनरी कॉलेज, नवानियां, उदयपुर द्वारा आयोजित प्रथम ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार हैं, जिसे विश्वविद्यालय के आईयूएमएस प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विश्वविद्यालय के आईसीएआर नॉडल ऑफिसर प्रो. (डॉ.) सुनील मेहरचन्दानी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार जोशी ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष प्रो. आर. के. सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर. के. धूड़िया, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, आईयूएमएस प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अशोक डांगी एवं डॉ. गोवर्धन सिंह उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय वेबिनार में देश के अलग अलग संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply