बीकानेर में अभी आई रिपोर्ट में आज कुल 81 पॉजिटिव मरीज आए
बीकानेर। बीकानेर में आज कुल 81 पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं वही गुरुवार को कुल 2022 नमूने जांच में नेगेटिव आए हैं यह जानकारी अभी-अभी सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने दी है।


बीकानेर में सुबह 33 शाम को 16, फिर 17 के बाद 15 और नए पॉजीटिव मरीज आये । जिनमे तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं।
Today’s total 2022 negative snd 81 positive.