BikanerEducation

राज्य के प्राईवेट स्कूलों के संगठन आए एक मंच पर, किया संयुक्त संघर्ष समिति का गठन

1
(1)

संयुक्त संघर्ष समिति में बीकानेर के गिरिराज खैरीवाल मुख्य संयोजक, विपीन पोपली संयोजक एवं अनुराग हर्ष मीडिया संयोजक

बीकानेर से सुभाष स्वामी, हरविंद्रसिह कपूर, कविता गौड़ व कृष्ण कुमार स्वामी राजस्थान प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित

बीकानेर। लगातार अपने साथ हो रहे पक्षपात, भेदभाव और अनपेक्षित सरकारी हस्तक्षेप के विरुद्ध अब प्रदेश की गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने एक सामूहिक मंच के माध्यम से सरकार से लोहा लेने हेतु महासंघ “शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति” का गठन किया है।इस संघर्ष समिति में राज्यस्तरीय छह मुख्य संगठन संयुक्त रूप से एकजुट होकर अपने सामूहिक हितों की रक्षा के लिए सरकार से संघर्ष करेंगे। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा), राजस्थान, बीकानेर, स्कूल क्रांति संघ, जयपुर, स्कूल वेलफेअर एसोसिएशन, राजस्थान ( स्वराज), भरतपुर, राजस्थान प्राईवेट एज्यूकेशन महासंघ, अजमेर, स्कूल एजुकेशन वेलफेअर एसोसिएशन, राजस्थान (सेवा), जयपुर एवं गैर सरकारी स्कूल एवं जनकल्याण संस्थान, अजमेर इस सामूहिक संयुक्त संघर्ष समिति में सम्मिलित हुए हैं। इस संघर्ष समिति में सर्वसम्मति से 5 मुख्य संयोजक क्रमशः गिरिराज खैरीवाल, बीकानेर, कैलाश शर्मा, अजमेर, हरभान सिंह कुंतल, भरतपुर, कुलदीप अरोड़ा, अजमेर एवं विनोद शर्मा, अलवर होंगे। सुश्री हेमलता शर्मा इस संघर्ष समिति में मुख्य समन्वयक होंगी। संंघर्ष समिति में 26 संयोजक होंगे, जिसमें विपीन पोपली, बीकानेर, विनेश कुमार शर्मा, नागौर, जयशंकर त्रिवेदी, पाली, सुधीर वशिष्ठ, झूंझुनू, अर्जुन देवलिया, भीलवाड़ा, मुकेश मांडण, जोधपुर, दिलीप पोखरना, चित्तौड़गढ़, विनोद पटसारिया व वी. के. दीक्षित, धौलपुर, परविंदर सिंह माहातम- श्रीगंगानगर, देवेन्द्र श्रीमाली, डॉ. लेखराज सिंह व सुनील शर्मा, राजसमंद, कैलाश आचार्य, उदयपुर, भगवान शर्मा व नरेन्द्र अवस्थी, अलवर, शरद जोशी, डूंगरपुर, सुमित्रा सिंह, सीकर, संजय शर्मा व सत्य प्रकाश शर्मा- कोटा, सुखराम खोखर, जालौर, शिखा पंत, रूपेश चौधरी, व विजयपाल शर्मा, जयपुर व हेमेंद्र बारोटिया, अजमेर होंगे। राजस्थान प्रतिनिधि मंडल में पूरे राज्य के सभी 33 जिलों से 90 प्रतिनिधियों का चयन किया गया है। बीकानेर से सुभाष स्वामी, हरविंद्रसिंह कपूर कृष्ण कुमार स्वामी व कविता गौड़ सदस्य के रूप में रहेंगे। अजमेर से अशोक कश्यप, सुनील टीकर, आर. के. जोन, समंदर, अलवर से सुरेन्द्र यादव व बच्चू सिंह, बांसवाड़ा से तरुण त्रिवेदी, बारां से भागचंद नागर, महेन्द्र मीणा व Adv. प्रमोद शर्मा व पदम वर्मा, बाड़मेर से आनंद थोरी व गंगाराम चौधरी, भरतपुर से बलदेव सिंह, रेणुदीप गौड़ व रामवीर सिंह डागोर भीलवाड़ा से रामेश्वरलाल धाकड़, करण कटारिया व भैंरुलाल तोलबिंया, बूंदी से मूलचंद शर्मा, लोकेश सुखवाल व पुरूषोत्तम मंगल, चित्तौड़गढ़ से बालमुकुंद राठी, जयेश भटनागर व वी एस चारण, चुरू से भरत गौड़, एल एन इंदौरिया, सुरेन्द्र महिया व अशोक पूनिया, दौसा से आर. के. शर्मा, धौलपुर से प्रियेश यादव, सुरेश उपाध्याय व ब्रिजेश शर्मा, डूंगरपुर प्रियकांत चौबीसा, हनुमानगढ़ से सुरेश चन्द्र शर्मा व रामेश्वर गिला, जयपुर से योगन्द्र मोहन शर्मा, सुरेश गुप्ता, संजय तिवाड़ी , शिवा सोनी, मुकेश शर्मा व हरिशंकर पारीक, जैसलमेर से केवलाराम, जालौर से के. एन. भाटी, किशोर राजगुरु व हनुमान सिंह, झालावाड़ से एस.एन.गुर्जर,मदनलाल वर्मा, तेजराज, संजय शर्मा, नरेंद्र शर्मा, एस. एल. शर्मा, ईश्वरसिंह, झूंझुनू से रिसाल सिंह पायल, जोधपुर से भागीरथ प्रजापत, गजेंद्र सिंह व नरेश मिश्रा, करौली से बाबूलाल शर्मा व प्रेम सिंह माली, कोटा से संजय शर्मा, संजय विजय, जमना शंकर प्रजापति, नागौर से दयानंद गेपाला, उगमाराम चौधरी, प्रह्लादराम चौधरी, शैतान राम चांगल, किशन सिंह व मोहन सियाग पाली से पवन पांडे , प्रवीण शर्मा, रामसुख गुर्जर, व अशोक जोशी, प्रतापगढ़ से शैलेष सांखला व भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, राजसमंद से गिरिश पालीवाल व मुकेश वैष्णव, सवाईमाधोपुर से सुरेश चंद्र मीणा, सीकर से बीरबल चौधरी, सिरोही से विष्णु कुमार व प्रदीप मिस्त्री, श्रीगंगानगर से गुरदीप सिंह सिद्धू टोंक से लोकेश जैन व अब्दुल शाहिद तथा उदयपुर से सत्य प्रकाश त्रिवेदी को राजस्थान प्रतिनिधि मंडल में शामिल किया गया है। अनुराग हर्ष, बीकानेर एवं एच आर इनाणिया, नागौर मीडिया संयोजक होंगे। एडवोकेट शैलेषनाथ सिंह, एडवोकेट अनिल मैसी, एडवोकेट विश्राम चौधरी व एडवोकेट सम्राट सरवर खान विधि संयोजक होंगे। सीमा शर्मा व कुलदीप राठौड़ प्रवक्ता होंगे। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ( हरियाणा) व राज्य प्रभारी दिलीप मोदी, झूंझुनू, डॉ महेंद्र कर्णावट ( राजसमंद), आशीष वैद्य, जयपुर और के. के. शर्मा, पाली संघर्ष समिति के संरक्षक होंगे। समिति द्वारा शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर संघर्ष शुरू किया जाएगा। सबसे पहले समिति के तत्वावधान में जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर संबंधित अधिकारियों के मार्फत प्राईवेट स्कूलों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए जाएंंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply