AstrologyBikaner

कोरोना महामारी का चलेगा छद्म खेल

कर्क राशि में सूर्य प्रवेश
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
महामारी की वेक्सीन से दुष्परिणाम

बीकानेर। सूर्य कर्क राशि में 16 जुलाई 2020 गुरुवार को प्रातः 10 बजकर 16 मिनट में प्रवेश करेगा । कर्क लग्न में सूर्य ,छठे गुरु केतु ,सातवे शनि ,भाग्य में मंगल ,लाभ में चंद्र शुक्र ,तथा व्यय भाव मे बुध राहु है ।
कर्क लग्न में सूर्य शनि का वैध बना है सो कोरोना महामारी का छद्म खेल चलेगा । नेगेटिव पोजेटिव का परीणाम बदलता रहेगा । वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तावित वैक्सीन का प्रयोग कामयाब नही होगा । पूरे विश्व मे इसके प्रयोग से रोगी मनोरोग से पीड़ित अथवा नर्वस सिस्टम पर विपरीत असर पड़ेगा । श्वास ओर चर्म रोग भी हो सकता है ।
भारत में वेक्सीन के प्रयोग पर आधिकारिक डॉक्टरों को अच्छे तरह परीक्षण करके ही प्रयोग लेना चाहिए ।
20 नवम्बर 2020 से पहले कोई भी वेक्सीन काम मे ली जाती है तो उसके परिणाम सुखद नही होगें और किसी दूसरी मुसीबत में फंस जायेंगे ।
महामारी की विपरीत परिस्थितियों के कारण राज्य एवं केंद्र सरकारे वापिस लाॅक डाउन लगा सकती है ।
अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलेंगे । विदेशी व्यापार में तेजी आएगी । रियल एस्टेट को संजीवनी मिलेगी । न्यायालयों के फैसले ऐतिहासिक होंगे, जिससे राजनीति में भूचाल आएगा ।
मौसम की उल्टी चाल ,आकाशीय दुर्घटनाओं भूकम्प ओर भूस्खलन की घटनाएं चरम पर होगी । जिससे आमजन और सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा शास्त्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *