राजस्थान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा छह हजार पार , 235 और नए पाॅजीटिव आए
बीकानेर। राजस्थान में बुधवार को एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6000 को पार कर गया है। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 235 और नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें उदयपुर से एक, कोटा से 20, अलवर से 92, भरतपुर से तीन, डूंगरपुर से दो, झालावाड़ से एक, झुंझुनू से 12, नागौर से अट्ठारह, करौली से एक, टोंक से चार, राजसमंद से 11, जयपुर से 69 व बीकानेर से एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 25806 तक पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव पॉजिटिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6080 तक पहुंच गया है। बुधवार सुबह 10:30 बजे तक हुई तीन मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 527 तक पहुंच गई है।


Today’s total positive till 10.30 am is 235
Udaipur 1
Kota 20
Alwer 92
Bharatpur 3
Dungarpur 2
Jhalawar 1
Jhunjhunu 12
Nagaur 18
Karauli 1
Tonk 4
Rajsamand 11
Jaipur 69
Bikaner 1
Cumulative positive 25806
Active cases 6080
Today’s death reported till 10.30 am is 3
Total death in state 527