बीकानेर में कोरोना का महा विस्फोट पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1000 पार
बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना मरीज सामने आए हैं। अभी 59 और आए मरीजों के साथ अब तक 107 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि इसके साथ ही बीकानेर में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है।

आज बीकानेर के डागा गेस्ट हाउस, देशनोक, गोगागेट, गोपेश्वर बस्ती, लेडी एल्गिन स्कूल क्षेत्र, एलएनटी रोड बडा बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास, पाबू चौक गंगाशहर, तेलीवाडा स्कूल के पास से सामने आए हैं। इसके अलावा मेजर पूर्णसिंह डेरे के पास, राणीसर बास, रामपुरा गली नंबर 18, सुभाषपुरा, सूरसागर, जयपुर रोड, पटेल नगर, गोपेश्वर बस्ती, विश्वकर्मा गेट क्षेत्र से सामने आए हैं।
