बीकानेर में 13 के बाद 16 और पॉजिटिव आए
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। अभी-अभी 13 मरीज सामने आने के बाद 16 और मरीजों की सूची आई है। इस तरह आज अभी तक 48 मरीज सामने आ चुके हैं। आज इससे पहले दोपहर में 9 और शाम को 10 मरीज सामने आए थे।

अभी 13 मरीज डागा गेस्ट हाउस, देशनोक, गोगागेट, गोपेश्वर बस्ती, लेडी एल्गिन स्कूल क्षेत्र, एलएनटी रोड बडा बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास, पाबू चौक गंगाशहर, तेलीवाडा स्कूल के पास से सामने आए हैं। इसके अलावा अभी 16 और मरीज सामने आए हैं। ये मरीज मेजर पूर्णसिंह डेरे के पास, राणीसर बास, रामपुरा गली नंबर 18, सुभाषपुरा, सूरसागर, जयपुर रोड, पटेल नगर, गोपेश्वर बस्ती, विश्वकर्मा गेट क्षेत्र से सामने आए हैं।