माकड़ व बिस्सा ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में महज 35 दिनों में ही 110 से भी ज्यादा प्राप्त किए ई-पेपर
बीकानेर। कोरोना काल में वेबीनार एक दमदार प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। इसके जरिए प्रतिभाओं को अपना टेलेन्ट दिखाने का पूरा अवसर मिल रहा है। इसी अवसर का फायदा बीकानेर के राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान के एम. एड. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उठाया। इन विद्यार्थियों ने डॉ आनंद सिंह बिट्ठू के मार्गदर्शन में कोरोना काल में चल रहे ऑनलाइन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वेबीनार की क्विज में भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने अपने समय का सदुपयोग करते हुए विभिन्न विषयों वस्तु की चर्चाओं को सुन एवं समझकर अपने ज्ञान में वृद्धि की। इस ज्ञानार्जन के चलते राजश्री मांकड़ व शुभम बिस्सा ने महज 35 दिनों में 110 से भी ज्यादा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में पेपर प्रस्तुतीकरण व भागीदार बनकर ई प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इसके अलावा कृष्णा थानवी, पूर्णिमा थानवी, शैलजा बेनीवाल, अमृता पारीक व धीरज भाटी ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में पेपर प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने बताया कि कोरोना काल में चल रहे इन राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बेबीनारों से हमें कोरोना से जुड़े तथ्यों का ज्ञान प्राप्त हुआहै । जिसमें अभी कोरोना काल की इस संकट की अवस्था में लोगों पर इसका क्या-क्या प्रभाव पड़ा, किस प्रकार लोगों ने एक दूसरे का साथ दिया आदि की जानकारी इन वेबीनारों के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त की।