बीकानेर में हो जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना बाबत संभाग स्तर के व्यापारी व उद्यमियों से सम्पर्क कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल व चुरू सांसद राहुल कस्वां को कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए ई मेल द्वारा इस आंदोलन को आगे बढाया जाएगा | बीकानेर के व्यापारी व उद्यमी वर्ग लंबे समय से बीकानेर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्थापना हेतु मांग कर रहे हैं | जयपुर-जोधपुर-अजमेर तो उच्च न्यायालय, आयकर ट्रिब्यूनल, राजस्थान कर बोर्ड और राजस्व मंडल से पहले ही लाभान्वित है लेकिन बीकानेर में अभी तक जीएसटी ट्रिब्यूनल नहीं है और इस ट्रिब्यूनल की स्थापना बीकानेर में हो जाने से संभाग में जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों के जीएसटी सम्बंधित विवादों का निस्तारण शीघ्रता से हो सकेगा | जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों की पूँजी जो जीएसटी रिफंड के जरिये उन्हें वापस मिलती है वह कई बार किन्ही विवाद के कारण अटक जाती है और इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ता है और इस ट्रिब्यूनल की स्थापना बीकानेर में हो जाने से ऐसे प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता से किया जा सकेगा जिसका प्रत्यक्ष फायदा संभाग के व्यापारियों व उद्यमियों को मिलेगा |