सरकार बचाने के चक्कर में भूल गए सोशियल डिस्टेंसिंग
बीकानेर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए, लेकिन सरकार बचाने के चक्कर में सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना तक भूल गए। यह पिक्चर जयपुर स्थित सीएम आर की है। जहाँ आज मुख्यमंत्री सहित 102 विधायक मौजूद थे। सभी मौजूदा सरकार को बचाने के लिए एकत्रित हुए। इस फोटो में मुख्यमंत्री सहित कुल सोलह जने खड़े हैं। जाहिर है इनमें मंत्री और विधायक ही है जिन पर राज्य का भार टिका है। गौर करने वाली बात यह कि फोटो में सोशल डिस्टेंस बस इतना ही है कि सब गले नहीं लग रहे और सीएम साहब और बाकी 9 तो सरकार बचाने में इतने मशगूल हुए कि कोरोना और उसे रोकने के लिए बनी नियमावली तो भूल ही गए, बाकी जनता के लिए क्या कहें उनको नियम कायदे याद दिलाने के लिए पुलिस के डण्डे ही काफी है। इसके अलावा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में विधायक मौजूद है। इसके अलावा सुरक्षा कर्मी, स्टाफ आदि भी है जो संख्या में 50 से ज्यादा नजर आ रहे हैं। यहां भी नियमों की अवहेलना हो रही है तो क्या यहां कोई कार्रवाई होगी या फिर यह कानून केवल आमजन पर ही लागू होता है। तस्वीरें तो यही संदेश देती नजर आ रही है।