BikanerHealth

कोरोना से जंग में टूट पड़ा युवा जोश, कर दिए दो मोहल्ले सेनेटाइज

बीकानेर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की इस चैन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा हथियार साबित हो रहा है। इसके अलावा सैनिटाइजेशन दूसरा सबसे कारगर हथियार साबित हो रहा है। अब इस वैश्विक महामारी से जंग के लिए हर मोहल्ले में अपने स्तर पर टीम बनाकर सैनिटाइजेशन जैसे कार्य जरूरी जान पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ बिन्नाणी एवं लखोटिया चौक के मौहल्लेवासियों द्वारा स्वयं ही सम्पूर्ण मौहल्ले को सेनिटाइज कर अनुकरणीय पहल की है। इस काम में क्षेत्र का युवा जोश जुट चुका है।
रवि कलवाणी ने बताया कि जिस तरह बीकानेर में कोरोना वायरस अपना पांव पसार रहा है उस के अनुसार हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने घरों के साथ – साथ अपने आसपास के क्षेत्र को भी सेनेटाइज करें। कलवाणी ने समस्त मौहल्लेवासियों को विश्वास दिलाया कि अगर हम स्वतः जागरूक रहे तो कोरोना पर विजय पाना कठिन नही है।
जेठमल किरायत ने बताया कि शनिवार रात को उनकी टीम में मनीष छंगाणी, प्रवीण ओझा, गौरव पुरोहित, ऐश्वर्य बिन्नानी, गौरीशंकर उपाध्याय व प्रह्लाद व्यास ने चौक में स्थित पाटे, चौकी सहित मौहल्ले में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइज किया। उन्होंने बताया कि सेनेटाइजेशन का यह सिलसिला नियमित रूप से आगे कई दिन चलेगा।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता रवि कलवाणी ने सभी मोहल्लेवासियो ओर बीकानेर वासियो से अपील की है कि सभी अपने ओर अपने परिवार का पूरा ख्याल रखे, स्वस्थ रहे-सतर्क रहें-सजग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *