BikanerHealthRajasthan

राजस्थान में मौत का आंकड़ा 500 के पार, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 24 हजार के निकट

0
(0)

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 500 के पार चला गया है। वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 24 हजार के निकट पहुंच गया है। इससे जाहिर होता है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना बड़े संकल्प के साथ करनी होगी तभी हम इस कोरोना की चेन को तोड़ने में सफल हो पाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग इस मामले में सर्वाधिक कारगर उपाय बनकर सामने आ रहा है। रविवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 153 और नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें अजमेर में 25, अलवर में 42, बांसवाड़ा में दो, बाड़मेर में सात, बूंदी में चार, जयपुर में इकत्तीस, कोटा में 14, सिरोही में 13, करौली में 8, झुंझुनू में 4 व अन्य राज्यों के तीन और मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 23901 तक पहुंच गई है। इनमें से 5492 एक्टिव पॉजिटिव मामले हैं। रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह 10:30 बजे तक हुई 4 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 तक पहुंच गई है।

Today’s total positive till 10.30 am is 153

Ajmer 25
Alwer 42
Banswara 2
Barmer 7
Bundi 4
Jaipur 31
Kota 14
Sirohi 13
Karauli 8
Jhunjhunu 4
Other state 3

Cumulative positive 23901
Active cases 5492
Today’s death reported till 10.30 am is 4
Total death in state 507
Regard

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply