नगर निगम में कनिष्ठ सहायक 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर के नगर निगम में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी जिसकी पोल शनिवार को आखिरकार खुल ही गई।एसीबी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम में कनिष्ठ सहायक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार किया है । कनिष्क सहायक नोरंग लाल ने भवन निर्माण की स्वीकृति की एवज में यह रिश्वत की राशि माँगी थी । एसीबी एएसपी रजनीश पूनिया के नेतृत्व में की गई है । कार्रवाई के बाद निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया ।
एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी कि नगर निगम में निर्माण शाखा का कर्मचारी नौरंगलाल भवन निर्माण की मंजूरी के लिए रिश्वत माग रहा है । इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई कराई। इसके बाद आरोपी को आज परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते रंगों हाथ गिरफ्तार कर किया है । पुनिया ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक नोरंग लाल ने भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए परिवादी से 7 हजार रुपये की मांग की थी । स्वीकृति से पहले आरोपी नोरंग लाल ने परिवादी से 2 हाजर रुपये ले लिए थे और आज बाकी के 5 हजार रुपये देने एक लिए शानिवार को छुट्टी के दिन कार्यलय बुलाया था । इस दौरान एसीबी ने अपना जाल बिछाया हुआ था जैसे ही नोरंग लाल ने रिश्वत की राशि ली और इशारा करते ही रंगे हाथ दबोच लिया । फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर किया है और इससे पूछताछ में जुट गई है । गौरतलब है कि नगर निगम की निर्माण शाखा में काफी लंबे समय से भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है। यहां महीनों तक भवन निर्माण संबंधी फाइलें अटकी रहती है।