कर्फ्यू एरिया में नहीं खोल सकते स्कूल, शिक्षकों को बड़ी राहत
बीकानेर। बीकानेर शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए 9 जुलाई की रात को सिटी के अधिकांश हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके तहत जीरो मोबिलिटी एरिया में किसी भी प्रकार की वाणिज्यिक या अन्य गतिविधियां संचालित करने की मनाही है। इसके बावजूद भी शुक्रवार व शनिवार को कई इलाकों में सरकारी स्कूल खुले रहे और असमंजस में रहे प्रधानाचार्य द्वारा इन स्कूलों में शिक्षकों एवं स्टाफ को बुलाया जा रहा है। इन स्कूलों में जाने वाले शिक्षकों को हर रोज पुलिस कर्मियों से जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस संबंध में द इंडियन डेली ने माध्यमिक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर किराडू से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कर्फ्यू एरिया में स्कूल स्टाफ का जाना जरूरी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला कलक्टर से भी बातचीत हो चुकी है और प्राचार्य को भी निर्देश दे दिए जाएंगे कि वह कर्फ्यू एरिया में संचालित स्कूलों में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को ना बुलाए। बता दें कि शहर के अलग-अलग इलाकों में कर्फ्यू के चलते बेरिगेट्स लगे हुए हैं जिससे शिक्षकों को अपनी स्कूलों में पहुंचने में बड़ी परेशानी हो रही है। बीते शुक्रवार से कई स्कूली शिक्षकों की शिकायतें आ रही थी कि कर्फ्यू एरिया होने के बावजूद भी उन्हें स्कूल में बुलाया जा रहा है और उन्हें पुलिसकर्मियों से खींच खींच करनी पड़ रही है। कई शिक्षक तनाव के माहौल में स्कूल जाने को विवश हो रहे हैं, लेकिन डीईओ किराड़ू की कलक्टर से हुई बातचीत के बाद सोमवार से इस समस्या पर विराम लग जाएगा।
Nice design
Thanks.
👍