कारोबारियों ने साल 2020-21 के लिए लागू सर्विस चार्ज व बकाया पर ब्याज में पूर्ण छूट के लिए उद्योग मंत्री को लगाई गुहार
बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र सदस्य रमेश अग्रवाल एवं राजीव शर्मा ने उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा को ई मेल द्वारा बीकानेर के औद्योगिक विकास के समक्ष आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु सुझाव पत्र भिजवाया। पत्र में बताया गया कि वर्ष 2020-21 के लिए लागू सर्विस चार्ज को पूर्णतया माफ़ किया जाए एवं पुराने बकाया पर भी ब्याज में पूर्ण छूट दी जाए। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न तरह के विकास कार्य युद्ध स्तर पर संपादित किये जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और अप्रवासी निवेशकों को भी बेहतर वातावरण मिले। रीको द्वारा आवंटित बकाया किश्तों पर एक साल ब्याज माफ़ किया जाए। इसके बाद ब्याज की दर को 12 प्रतिशत से 6 प्रतिशत किया जाए। किसी भी उद्यमी द्वारा भूखंड के बेचान, सब-डिवीजन आदि पर लागू फीस को वर्तमान दर का 2.5 प्रतिशत किया जाए। वर्तमान में उद्योग मांग एवं आपूर्ति नहीं होने के कारण बंद हो गये हैं उन उद्योगों को बिना किसी शुल्क के उद्योग परिवर्तन करने की अनुमति दी जाए। औद्योगिक प्लोटों को नीलामी के स्थान पर उच्चस्तरीय समिति बनाकर सामान्य रूप से निश्चित दर पर आवंटित किया जाए एवं इस हेतु वर्तमान दरों को भी कम किया जाए। सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, सड़क, रोड़ लाइट व साफ़ सफाई का बजट बढाया जाए जिससे कि पूर्ण रूप से इन सुविधाओं को विकसित किया जा सके।