AdministrationBikanerHealth

कर्फ्यू को लेकर सख्त हुए पुलिस और प्रशासन

बीकानेर। बीकानेर में गुरुवार रात 9 बजे परकोटे सहित कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इसके बाद भी लोगों की आवाजाही जारी रही। इतना ही नहीं शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब भी यही हालात रहे, लेकिन बाद में पुलिस और जिला प्रशासन ने सख्ती बरततें हुए दुकानें बंद करवाई और लोगों की आवाजाही को बंद करवाया गया। जस्सूसर गेट इलाके में नोडल अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन चालक से पूछताछ कर उन्हें वापस लौट आ रही थी। केवल आपात स्थिति व चिकित्सीय आवश्यकताएं वाले वाहनों को अनुमति दी जा रही थी। प्रशासन की यह सख्ती निरंतर रही तो कोरोना की चेन तोड़ने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है। बता दें कि बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 750 तक पहुंच गया है और आज हुई 2मौत के कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। शुक्रवार को अब तक 28 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *