बीकानेर में 16 के बाद फिर पॉजिटिव आए
बीकानेर।बीकानेर में आज सुबह 16 पॉजिटिव मरीज आने के बाद में रात 9 बजे 13 और पॉजिटिव आए हैं। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने दी है । इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 700 को पार कर गया जिले में अब तक 722 कोरोना मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं।

