BikanerEducation

सहायक कर्मचारियों की कमी से छात्रों से करवाएं जा रहे हैं शालाओं में कमरों की सफाई व घण्टी बजाने के काम

बीकानेर । सहायक कर्मचारियों और जमादारों के रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिये शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के ज्ञापन पर मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा शासन सचिव स्कूल शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही हेतु टिप्पणी भेजी।
संघ ने दिए गए ज्ञापन में 456 जमादार 24382 पद सहायक कर्मचारियों के शिक्षा विभाग में स्वीकृत है जिसमे से 277 पद जमादार ओर 13186 पद सहायक कर्मचारियों के 2 दशक से रिक्त चल रहे है उक्त रिक्त पदों की संख्या भी सेवानिवृत्त ओर कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति से लगातार बढ़ती जा रही है राज्य सरकार द्वारा निरतर नये कार्यालय ओर नये विद्यालयों को स्वीकृति जारी की जाती है, लेकिन मंत्रालयिक ओर सहायक कर्मचारियों के नए पदों का सृजन नही किया जा रहा है जिससे विभाग का कार्य प्रभावित हो रहा है संघ के ये भी संज्ञान में आया है कि सहायक कर्मचारियों की कमी से शालाओ में कमरो की सफाई घण्टी बजाने जैसे कार्य भी छात्रों से करवाए जा रहे है । इसलिये विभाग हित ओर छात्र हितो को ध्यान में रखते हुए नए पद सृजित करने आवश्यक है ।उक्त ज्ञापन पर मुख्यमंत्री कार्यालय के उप सचिव महोदय ने शासन सचिव स्कूल शिक्षा को अनोपचारिक टिप्पणी देते हुए इसकी प्रति संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य को भी प्रेषित की गई है संघ सदैव मंत्रालयिक कर्मचारियों सहायक कर्मचारियों जमादार स्टेनो के नव पदों के सृजन के प्रस्ताव प्रशासन को देता रहा है अधीनस्थ कार्यालयों में भी हमारे संवर्ग के पद बढ़ोतरी के प्रस्ताव अभी तक राज्य सरकार को नही गए है इस पर भी निदेशक महोदय से वार्ता कर पदोन्नति के पदों को बढ़ाने डेफर की गई पदोन्नति प्रकिया पुनः शुरू करने हेतु भी वार्ता की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *