नोखा के इस उद्योगपति ने 200 पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
बीकानेर। औद्योगिक क्षेत्रों में पौधारोपण करना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे इलाके में प्रदूषण को कम करने में योगदान दिया जा सकता हैं। साथ ही ताजी हवा का लुत्फ उठाया जा सकता है। नोखा के एक उद्योगपति द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सावन माह में पौधारोपण किया जा रहा है। ‘वृक्ष लगाओ, हरियाली लाओ।’ ठीक इसी सिद्धांत की पालना करते हुए जैन फ़ूड प्रोडक्ट्स के प्रोपराइटर अनिल कुमार जैन ने नोखा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में 200 पेड़ लगाकर आमजन में पर्यावरण संरक्षण का अनुकरणीय सन्देश दिया है । जैन बताते है कि हर वर्ष उनके द्वारा नोखा के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पेड़ लगाए जाते हैं। वे ये पेड़ पास में ही नर्सरी से लाते है, फिर उन्हें लगवाते है। इन पौधों पर वे नियमित रूप से पानी, खाद, और दवाई का छिड़काव करवाते रहते हैं। ताकि ये पेड़ अच्छे से फल फूल सके। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जैन द्वारा पेड़ लगाने का कार्य काफी सराहनीय है। इससे अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस मौके पर रजत जैन, हर्ष जैन, सौरव जैन, जेठमल जोशी, कैलाश सारण आदि उपस्थित रहे।