BikanerHealth

स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने के निर्णय का विरोध, एनएसयूआई आई का अर्धनग्न प्रदर्शन

बीकानेर। इस साल कोरोना और सरकार दोनों छात्रों की परीक्षा ले रहे हैं। आमतौर पर अपने हक की आवाज उठाने के लिए सैंकडों छात्र प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हो जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते छात्र सावधानी बरत रहे हैं। वहीं प्रदेश और केंद्र की सरकारें इन छात्रों के धैर्य की भी परीक्षा ले रही है। अब छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने के निर्णय को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया है । आज बीकानेर में  NSUI संगठन के छात्रों ने जिला कलक्टर कार्यलय पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया और अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नही करवाकर पूर्व वर्ष के औसत अंक के आधार पर प्रमोट करने की मांग की । प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि जब इस वर्ष की परीक्षाएं करवाना संभव नहीं है तो फिर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा क्यों करवाई जा रही है , परीक्षा करवाने का क्या औचित्य है ?  महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यर्थियों की सुरक्षा व जीवन से खिलवाड़ है य। परीक्षा । छात्रों ने आरोप लगया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय रोजाना नियम में बदलाव कर रहा है जिससे छात्रों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है । इस कोरोनाकाल में मंत्रालय द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाने का निर्णय गलत है । छात्र मांग करते है इस निर्णय को वापस ले अन्यथा छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *