वायरल व्यंग्य: आपोरे कोरोना रो ताबीज़ करायोडो है म्होरे नेड़ो ही कोनी लागे
बीकानेर। सोशियल मीडिया पर कहीं फेक जानकारी चलती है तो इसके परिणाम सुखद नहीं रहते। कई बार अच्छी जानकारी भी मिलती हैं। इतना ही नहीं कहीं मनोरंजक जानकारी भी होती है। आज सोशियल मीडिया पर एक मनोरंजक जानकारी वायरल हो रही है। व्यंग्यात्मक अंदाज में दी गई यह जानकारी सटीक जान पड़ती है। यह एक तरह से शहरवासियों को चेतावनी भी देती नजर आ रही है। वायरल मैसेज में शहर के अंदर कोरोना फैलने के कारण बताए गये हैं।
चौक तक ही तो जाऊं हूँ..
पीरे (पीहर) ही तो जा रही हूं …
पान खार अबार पाछो आऊं.. अभी पान खाकर वापस आ रहा हूं
नन्नोणे तो जा ही सको हो… ननिहाल तो जा ही सकते हैं
ओ म्हारो खास भायलो है ई इन्ने कोरोना थोड़े ई हुवे
आपोरे कोरोना रो ताबीज़ करायोडो है म्होरे नेडो ही कोनी लागे
खतरनाक
थे भी तो ऑफिस जाओ हो, कोरोना तो थे भी लाय सको ।
सबसे खतरनाक धमाका
बियोने कोरोना हुयग्यो। पूछर आऊ अबे कोंकर है बियोंरे (परिचित )
ऐसे और भी मैसेज वायरल हो रहें हैं। बस, जरूरत है तो जागरूक होने की। मास्क पहनें, हाथ धोए, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, यथासंभव घर पर ही रहे तभी हम कोरोना की चेन को ब्रेक कर सकते हैं।