समायोजित मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों का वरिष्ठता निर्धारण किया जाए
बीकानेर। पंचायत राज से शिक्षाविभागीय में समायोजित मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारियों की वरिष्ठता निर्धारण एवं अन्य परिलाभ देने हेतु शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य द्वारा शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को ज्ञापन सौंपा और वार्ता की । निदेशक नें ज्ञापन में प्रस्तुत सभी तथ्यों पर गौर किया तथा शीध्र ही निर्णय करने का आश्वासन दिया । वार्ता के दौरान प्रदेश परामर्श विष्णु पुरोहित ने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के बारे में निदेशक स्वामी को विस्तार से बताया ।