ममता इण्स्ट्रीज नापासर एवं रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर ने फौजियों को सौंपे फेस मास्क
बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा ममता इण्डस्ट्रीज नापासर के सहयोग से बीकानेर के मिल्ट्री स्टेशन में सरहद पर रहने वाले फौजी भाईयों के लिए स्पेशल क्वालिटी के 2 हजार मास्क भेंट किये गये।
क्लब अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा तथा सचिव प्रशान्त कल्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर क्लब द्वारा 5 हजार मास्क अलग-अलग स्थानों पर बांटे जायेंगे, जिसका शुभारंभ हम सब देशवासियों की रक्षा कर रहे सैनिकों के साथ किया गया है।
ममता इण्डस्ट्रीज के संचालक सत्यनारायण मोहता ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रमाणित ये मास्क फौजी भाईयों की कठोर परिस्थितियों को देखते हुए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।
प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया के अनुसार इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, कैन्ट शाखा के प्रबन्धक निशान्त शर्मा के साथ-साथ रोट्रेक्ट क्लब के योगी बागड़ी एवं मेहुल पुरोहित उपस्थित रहे।
विदित रहे रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर सर्व समाज के सर्वांगीण विकास हेतु सामाजिक सरोकार के प्रकल्पों में सदैव अग्रणी रहता है।