बीकानेर के इन इलाकों से आए तीन पॉजिटिव
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से हट रहा है। हर रोज दो दर्जन से अधिक मामले आ रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि सोमवार को मिले पॉजीटिव में से एक मुरलीधर, एक ईदगाहबारी और एक चौखूंटी क्षेत्र से है इसी के साथ बीकानेर जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 495 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण का यह आंकड़ा अब चिंता का विषय बन गया है।