BikanerHealth

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में तीन की मौत, 99 और कोरोना पॉजिटिव आए

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 99 और पॉजिटिव मामले आए हैं। सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में एक अलवर में 12 भरतपुर में 27 भीलवाड़ा में एक दोसा में पांच जयपुर में 24 झुंझुनू में 8 नागौर में एक कोटा में नो पाली में एक सवाई माधोपुर में 3 उदयपुर में 4 राजसमंद में तीन और नए मामले आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 20263 तक पहुंच चुका है। इसमें से 3836 एक्टिव पॉजिटिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 3 मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 459 तक पहुंच गई है।

Today’s total positive till 10.30 am is 99

Ajmer 1
Alwer 12
Bharatpur 27
Bhilwara 1
Dausa 5
Jaipur 24
Jhunjhunu 8
Kota 9
Nagaur 1
Pali 1
Sawaimadhopur 3
Udaipur 4
Rajsamand 3
Cumulative positive 20263
Active cases 3836
Today’s death reported till 10.30 am is 3
Total death in state 459

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *