कोविड केयर सेंटर में गुरु पूर्णिमा पर गूंज रहा है जपत निरंतर हनुमत वीरां…
बीकानेर। आज वर्तमान मे चल रही विश्व की विस्फोटक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों को उस बीमारी से निजात दिलाने के लिए बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी हॉस्पिटल पीबीएम के एक कोविड सेंटर में खुद शिक्षकों के संक्रमित होने के बावजूद सकारात्मक ऊर्जा के साथ ईश्वर से सबके लिए प्रार्थना करने का एक छोटा सा प्रयास किया जिसमे सभी मरीजों का मनोबल बढ़ाने , उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए गुरु पूर्णिमा के महोत्सव पर 11 हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा, शारीरिक शिक्षक और राजस्थान बैडमिंटन टीम के कोच गोविन्द पुरोहित, वैदिक योग क्लास और पतंजलि योग विद्या पीठ से सर्टिफाइड डिग्री प्राप्त भवानी शंकर बिस्सा, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी बालमुकुंद पुरोहित एवं इनकी पूरी टीम द्वारा सभी ने मिलकर 11 हनुमान चालीसा पाठ किये जिसमे कोरोना से जल्दी ठीक होने केलिए हनुमान जी से सबके रोग नस्ट होने की प्रार्थना की गयी।
इस मौके पर कोविड सेंटर मे भर्ती सभी मरीज भक्ति में लीन हो गए और पूनरासर हनुमान जी के जयकारे लगने लगे। (कोविड केयर सेंटर में भर्ती पीटीआई गोविन्द पुरोहित की कलम से ) देेखें वीडियो