BikanerBusiness

यह बाजार बंद के आदेश के बाद भी खुला है और कहीं रखा जा रहा है स्वैच्छिक बंद

बीकानेर। बीकानेर में कहीं बाजार प्रशासन के आदेश के बावजूद भी खुले हैं तो कहीं अपनी स्वेच्छा से ही बंद रखे जा रहे हैं। बीकानेर के कोटगेट क्षेत्र में सादुल स्कूल के सामने स्थित सुंदर मार्केट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिला प्रशासन ने वहां कर्फ्यू लगा दिया था इसके बावजूद भी वहां कई दुकानें खुली है। एक ही मार्केट के अंदर कहीं कर्फ्यू की पालना तो कहीं अवहेलना हो रही है। जिला प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा अन्यथा लोग देखा देखी में आदेशों की पालना करना ही बंद कर देंगे। इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो रही है। कोरोना संक्रमण में तेजी से विस्तार होने के कारण कुछ कुछ जागरूक कारोबारी ऐसे भी हैं जो बिना प्रशासन की अनुमति का इंतजार किए आमजन के हित में अपने प्रतिष्ठानों को स्वयं ही बंद रख रहे हैं। इनमें से बीकानेर की पूगल रोड स्थित सब्जी मंडी को 2 दिन बंद रखा जाएगा और फिर 2 दिन खोला जाएगा। बंद के दौरान मंडी को सैनिटाइज करने का कार्य भी होगा ताकि आमजन व मंडी कारोबारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जा सके। बीकानेर फ्रूट्स वेजिटेबल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बताया कि सब्जी मंडी में कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद के कारण सभी आढतियों की सहमति के बाद बंद का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में जिला कलक्टर को अवगत करवा दिया गया है। मिढ्ढा ने बताया कि मंडी शनिवार रविवार को बंद रहेगी व सोमवार को खुलेगी। इसके बाद 7 व 8 जुलाई को भी मंडी बंद रहेगी। फिर 9 व 10 जुलाई को खुलेगी। मिढ्ढा ने बताया कि यही क्रम 20 जुलाई तक जारी रहेगा। इधर, राजीव गांधी मार्ग स्थित ठेला गाडा यूनियन द्वारा अपनी स्वेच्छा से बंद की घोषणा पूर्व में ही की जा चुकी है। इसके अलावा और भी अनेक ऐसे कारोबारी है जो आमजन के हित में स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *