मोटिवेशनल सॉन्ग “मुस्कुराएगा इंडिया” बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने किया लांच
बीकानेर। पूरे देश में कोरोना वायरस कहर जारी है इस विपरीत समय में जरूरत है की देश की जनता को मोटिवेट किया जाए एसेमे बीकानेर में युवाओं द्वारा तेयार किया गया मोटिवेशनल वीडियो सॉन्ग “मुस्कुराएगा इंडिया” आज बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय के हाल के बिग स्क्रीन पर लॉन्च किया गया बीकानेर के जाने माने उद्योग पति व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चिसिया द्वारा वीडियो सॉन्ग जारी किया गया है इस गीत को युवा सिंगर विशाल मिश्रा द्वारा गया गया है वहीं इस वीडियो सॉन्ग में मुख्य भूमिका में बीकानेर के के सिंह है ओर उनके साथ युवा टीम है इस वीडियो का फिल्मांकन मलेशिया की कुछ जगहों पर तो हिमाचल के खजीहार ,दिल्ली के राष्ट्रपति भवन की कुछ जगहों को भी शामिल किया गया तो कुछ दृश्य ड्रीम सिटी में भी फिल्मांकन किया गया है इस कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के द्वारका पच्चिसीया के अलावा सावन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे है मौके पार मौजूद कई उद्योग पति यो द्वारा भी इस मोटिवेशनल वीडियो सॉन्ग को सराहा गया है के के सिंह नेबताया कि इस वीडियो को शोशल मीडिया के माध्यम द्वारा आम जनता को दिखवाया जाएगा।