AdministrationBikaner

टिड्डी नियंत्रण व कोविड इश्यू को प्राथमिकता देंगे- नमित मेहता, जिला कलक्टर

बीकानेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2012 बैच के अधिकारी नमित मेहता ने आज बीकानेर जिला कलक्टर का पदभार संभाल लिया है। इसके बाद मीडियाकर्मियों से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर में टिड्डी नियंत्रण व कोविड इश्यू को प्राथमिकता देंगे। वर्तमान हालातों में इन दो इश्यू पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इकोनोमी, सामाजिक कार्यक्रम पटरी पर आए उसके लिए भी बेहतरी से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर व लीडर के नाते अच्छी टीम बनाकर जिले में अच्छा कार्य किया जाएगा। यहां की व्यवस्थाओं को समझेंगे और इम्प्रूवमेंट करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीम वर्क से ही रिजल्ट अच्छा मिलता है, पुलिस-प्रशासन-डॉक्टर के साथ-साथ मीडिया का आपसी सामंजस्य भी इसमें काम आता है। उन्होंने बार-बार यही बात दोहरायी कि सरकारी मशीनरी टीम के रुप में काम करेगी तो बीकानेर को बेहतर परिणाम मिलेंगे और विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को भी उन्होंने सख्त हिदायत देने के निर्देश दिए है कि वे भी 50 से अधिक लोगों के कार्यक्रमों से दूरी बनाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2020 को राज्यपाल द्वारा बेस्ट कलक्टर अवार्ड और बीते दिनों गुड गवर्नेंस का अवार्ड नमित मेहता के नाम हुआ है। देखें वीडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *