बीकानेर के इस वार्ड को सेनेटाइज करने के लिए कर्फ्यू एरिया में खुद ही निकले युवा
बीकानेर। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए अब वार्डों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी स्वयं युवाओं ने अपने कंधों पर ले ली है। बीकानेर नगम निगम के वार्ड 58 में शनिवार चिलचिलाती दुपहरी में क्षेत्र के युवाओं ने खुद ही कर्फ्यू एरिया में सेनेटाइजेशन करने का काम शुरू कर दिया। मनीष बिस्सा, कन्हैया लाल पुरोहित, राजा बाबू आदि युवा जोश वार्ड 58 के मोहल्लों में सेनेटाइजेशन कर रहे हैं । ऐसे ही हर मोहल्ला सेनेटाइज होता रहे और सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना होती रही तो यह शहर जल्दी ही कोरोना की चैन को तोड़ने में सफल हो जाएगा। पुरोहित ने सेनेटाइजेशन मशीन उपलब्ध करवाने के लिए बजरंग तंवर का आभार जताया है। बता दें कि युवाओं की यह टीम लाॅक डाउन अवधि में भी कोरोना योद्धाओं को चाय, केसर दही की लस्सी पिलाना, वार्ड सेनेटाइजेशन जैसे सामाजिक सरोकारों में योगदान दे चुकी हैं ।