क्वांरेंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमितों ने बहाई भजनों की गंगा
बीकानेर। गंगानगर रोड स्थित किसान घर में क्वारन्टाईन किए गए कोरोना पाॅजीटिव मरीजों ने सुमधुर सुरों में भजनों की गंगा बहा दी। सेंटर का माहौल देख ऐसा जान पड़ता है जैसे यहां मरीज नहीं कलाकार भर्ती है। आज गोपाल बिस्सा ने ड्रम की धुन पर भैरूं नाथ के भजनों का ऐसा समां बांधा की अन्य मरीज अपनी बीमारी को भूल बैठे और बिस्सा के सुर में सुर मिला दिया। पूरा सेंटर भजनों से गूंज उठा।


काॅमेडी शो से मनोरंजन
बिस्सा के नेतृत्व में ही एक काॅमेडी शो भी आयोजित किया गया। जिसका आज सुबह फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया । इसमें इक्कड़ बिक्कड़ बम्बे बोल….काल चिड़ी ऐ काल चिड़ी…. जैसे पारम्परिक गीतों को लयबद्ध तरीके से ऐसे प्रस्तुत किया कि सुनने वाले हंस हंस के लोट पोट हो गये। शहरी परकोटे के इन कलाकारों की उपस्थिति में वहां मौजूद मरीजों की बीमारी की मायूसी तो जैसे छू मंतर हो गई है। कभी योग, भजन तो कभी काॅमेडी की प्रस्तुतियां देकर मरीजों का मनोरंजन कर उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने की दिशा में एक सराहनीय पहल कह सकते हैं। राजस्थान सरकार के शारीरिक शिक्षक गोविंद पुरोहित की स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट्स भी बेहद प्रभावशाली है। वे सभी मरीजों को योग एक्सरसाइज़ के लिए नियमित रूप से प्रेरित कर रहे हैं। देखें वीडियो