BikanerWeather

बीकानेर में घर घर हीट थेरेपी

बीकानेर। बीकानेर में गर्मी अपने परवान पर है तापमापी का पारा नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। जिले में शनिवार दोपहर को 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान बताया जा रहा है। गर्मी इतनी है कि घरों में छतों पर रखी टंकी से तेज गरमागरम पानी आ रहा है जैसे नहाने वाला कोई हीट थेरेपी ले रहा हो। कूलर भी फेल हो रहे हैं। बाहर चिलचिलाती धूप में चुभन महसूस हो रही है। लू के थपेडों में स्लिपर पहन बाइक चलाने पर पंजे झुलसने लगते है। यानि न घर में चेन और न बाहर। स्काईमेट के अनुसार आज बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है। हवा 10 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही है।

दाऊजी मंदिर स्थित भूदेव एंटरप्राइजेज के अजयशंकर पुरोहित का कहना है कि पानी की टंकी पर नूषार के व्हाइट पेंट के दो तीन लेयर पेंट कर देने से पानी का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है। इसी प्रकार घरों की छतों व दीवारों पर यह पेंट लगाने पर कमरों का तापमान कम हो जाता है। इससे बिजली खर्च कम हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *