जनता खुद ही हटा रही है कर्फ्यू
बीकानेर। आमतौर कर्फ्यू एरिया में वीराना देखने को मिलता है। परिंदा भी पर नहीं मार सकता, लेकिन एम एम स्कूल एरिया में 20 जून के आसपास कर्फ्यू लगाया गया था। इस इलाके की भैरू जी गली में जनता ने स्वयं ही कर्फ्यू हटा दिया। यहां लगे बेरिगेट्स को लोगों ने जमीन दिखा दी है। इसके बाद से आमजन की आवाजाही शुरू हो गई।
कल यानी 3 जुलाई को जानकारी मिलने पर द इंडियन डेली ने मौका देखा तो जानकारी सही निकली। हटाए गए बेरिगेट्स के फोटो लिए। इस इलाके में स्कूल के पास जिस घर में कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिला वहां के बेरिगेट्स सही सलामत थे, लेकिन पास की गली में बेरिगेट्स हटाए हुए थे। इन हालातों से जाहिर होता है कि कर्फ्यू को लेकर निगरानी तंत्र कितना सख्त है। ऐसा पहरेदार के नहीं होने पर ही संभव है। इन हालातों से मालूम होता है कि कर्फ्यू को लेकर महज कागजी औपचारिकता निभाई जा रही है। बता दें कि एक दिन पहले हमने सुंदर मार्केट में भी कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर भी खबर चलाई थी। वहां भी कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थीं। प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा और ‘कर्फ्यू’ शब्द की गरिमा को भी बचाना होगा। साथ ही कोरोना के फैलाव को रोकने के तमाम इंतजामातों को पुख्ता करने होंगे।