BikanerSociety

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के नए पदाधिकारियों को दी बधाई

बीकानेर। बीकानेर  व्यापार उद्योग मंडल  ने राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति के नए पदाधिकारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है। समिति की प्रदेश कार्यकारिणी में बीकानेर के नोखा रोड स्थित कच्छावा टेंट हाउस के पूनमचंद कच्छावा को उपाध्यक्ष, जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मारवाड़ टेंट हाउस के राजेंद्र काला को संयुक्त सचिव तथा मोहता चौक स्थित बीकानेर टेंट हाउस के प्रमुख मदन गोपाल पुरोहित को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसमें मदन गोपाल पुरोहित बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की वर्किंग कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं तथा बीकानेर टेंट एसोसिएशन में भी पदाधिकारी रह चुके हैं और पद पर रहते हुए टेंट कारोबारियों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं। वहीं पूनमचंद कच्छावा वर्तमान में बीकानेर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राजेन्द्र काला सचिव पद का भी दायित्व संभाल रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान इन दोनों ही पदाधिकारियों ने टेंट कारोबारियों की समस्याओं को न केवल समझा और सुना बल्कि समाधान का भी प्रयास किया। बीते जून माह में पूनमचंद कच्छावा के दमदार नेतृत्व में पत्रकारों के समक्ष टेंट कारोबारियों की समस्याओं को रखा गया जिन्हें जिले के सभी छोटे बड़े अखबारों व न्यूज पोर्टल्स में स्थान दिया गया। कच्छावा के नेतृत्व में ही कोरोनाकाल में दम तोड़ रहे टेंट व्यवसाय की पीड़ा जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के समक्ष पुरजोर ढंग से रखी गई। कच्छावा अभी भी समाधान को लेकर प्रयासरत है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू ने इन नए पदाधिकारियों से नई जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निर्वाह करने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *