कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी खुला है यह मार्केट
बीकानेर। बीकानेर में एक मार्केट में 3 दिन पहले एक कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया था इसके बावजूद भी यहां मार्केट खुला है। कोटगेट एरिया में स्थित सुंदर मार्केट में 30 जून को एक कारोबारी कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके बाद से वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था फिर भी आज शुक्रवार को मार्केट की कुछ दुकानें खुली है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। जबकि बीकानेर के कई मार्केट व कटले इस वजह से बंद कर दिए गए ताकि कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर ना जाए। ऐसे में सुंदर मार्केट की कुछ दुकानें खुली होना समझ से परे हैं। यहां कुछ दुकानदारों ने बताया कि इस तरह से मार्केट में दुकाने खुली रहने से अन्य दुकानदारों को भारी नुकसान वहन करना पड़ रहा है साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। यहां सवाल खड़ा होता है कि प्रशासन ने क्या कुछ दुकानदारों को खुली छूट दे दी है? यदि ऐसा है तो ऐसी छूट अन्य दुकानदारों को भी क्यों नहीं दी गई है और यदि ऐसा नहीं है तो कर्फ्यू के बावजूद दुकानें खुली रखने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह बड़ा ही गंभीर विषय है कि एक ओर शहर में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है और आमजन मुश्किल में है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का ढुलमुल एवं उदासीन रवैया भारी पड़ सकता है। इसलिए बेहतर तो यह रहेगा कि प्रशासन इस संबंध में समय रहते उचित कदम उठाएं। बता दें कि बीकानेर में अभी रोजाना औसतन 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ रहें हैं। आज भी सुबह सुबह एक कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हो चुका है। यहां अब तक कोरोना पाॅजीटिव का आंकड़ा 370 के अंक को छू चुका है और 17 लोग इस वायरस के संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं।