बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
बीकानेर। बीकानेर में एक कोरोना पॉजीटिव महिला की मौत हो गई है। यह मृतका चौखूंटी क्षेत्र की हुसैनी मस्जिद एरिया की निवासी है जिसकी उम्र 65 वर्ष है। बताया जा रहा है कि बीती रात को इस महिला को परिजन मृत अवस्था में पीबीएम अस्पताल लेकर गये थे, उसके बाद कोरोना का सैंपल लिया। जांच में सैंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना से मरने वाले की संख्या 17 हो गई है।